मैनपुरी : चोरी के सामान समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, भेजे जेल

मैनपुरी। पुलिस ने सोमवार देर रात तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से विभिन्न स्थानों से चुराया सामान, तीन तमंचे, कारतूस, एक बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है। बाइक और ई-रिक्शा फिरोजाबाद से चुराए थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

मंगलवार को एसपी अशोक कुमार राय ने पुलिस लाइन सभागार में इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि भोगांव थाना प्रभारी रविंद्र बहादुर सिंह, एसआई प्रवीण चौधरी को सूचना मिली कि कुछ चोर ई-रिक्शा में चोरी का सामान लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और आलीपुर खेड़ा क्षेत्र के मुजायतपुर तिराहे के पास बाइक और ई-रिक्शा में सवार तीन चोरों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से फिरोजाबाद से चुराई गई एक बाइक समेत कई सामान बरामद किए हैं।

पूछताछ में कई चोरियों का हुआ खुलासा

पकड़े गए आरोपियों से भोगांव के दलपतपुर से चुराई गई 10 हॉर्स पावर की एक मोटर, मंदिरों से चुराए गए 3 घंटे भी बरामद हुए हैं। पुलिस सभी को थाने ले आई। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सोहेल पुत्र पप्पू, सुनील पुत्र नंदकिशोर और रवि पुत्र अमर सिंह सभी निवासीगण आलीपुर खेड़ा थाना भोगांव बताए। मुकदमा दर्ज कर इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया। एसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है। इस दौरान पएएसपी मधुबन कुमार भी मौजूद रहे ।

सवांददाता: अर्पित शर्मा