मैनपुरी ; गश्त कर रही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, दो बदमाशों को लगी गोली; दो साथी दे गए पुलिस को चकमा

करहल थाना क्षेत्र के तखरऊ पुल के पास बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चली। इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी और एएसपी मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई के दौरान बदमाशों के दो साथी भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात लखनऊ पुल के पास गश्त कर रही थी। तभी दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध जाते दिखाई दिए। रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं उनके दो साथी चकमा देकर भाग निकले।

एसपी ने बताया की पकड़े गए बदमाश विवेक बंसल उर्फ विक्की निवासी 103 सराय रोहिल्ला शास्त्री नगर दिल्ली हाल पता गांव परसेरा थाना लोधा अलीगढ़ और राहुल निवासी बदनामीपुरा थाना तालबेट झांसी हाल पता ब्रिटानिया चौक एनएसपी क्लब दिल्ली शातिर अपराधी हैं। एएसपी ने बताया की पकड़े गए दो बदमाश और भागे हुए उनके दो साथियों ने जनपद में लूट की वारदात की हैं। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जल्द ही पुलिस उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लेगी। घायल हुए बदमाशों को गिरफ्तार भेजा गया है।

लूट का माल हुआ बरामद
पकड़े गए बदमाशों ने ही बृहस्पतिवार को ही बिछवा क्षेत्र लूट की वारदात की थी। देवीपुर भोगांव निवासी जितेंद्र पत्नी प्रियंका के साथ गांव सुल्तानगंज ब्लॉक में मीटिंग के लिए जा रहे थे। ब्लॉक के पास बदमाश झपट्टा मार कर पर छीन ले गए थे। पुलिस सीसीटीवी से पहचान के प्रयास कर रही है।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ