मैनपुरी : जागीर क्षेत्र मैंं आज पहली बारिश होने से किसानों के चहरों पर रौनक देखने को मिली. वर्षा सुबह 11बजे से 1 बजे तक, दो घण्टे हुई .उसके बाद शाम चार बजे से रात में रिमझिम होती रहीं .इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली . जिससे धान, बाजरा, मक्का, सब्जी को जबरदस्त लाभ मिला और किसानों ने अधिक से अधिक खेतो में फसल लगना शुरू कर दिया है .किसानों के लिए वर्षा नहीं अमृत वर्ष गया .
रिपोर्टर– बबलू शाक्य पत्रकार मैनपुरी