मैनपुरी: नेट की परीक्षा हेतु बच्चों को ट्रैक्टर से लेकर गए शिक्षक

जहां एक ओर तमाम प्रयासों के बाद भी घिरोर ब्लॉक के नाहिली गाँव में आने जाने वाले रास्तों पर जल भराव की समस्या लगभग एक माह होने आए पर हल नही हो रही ।तो वहीं ग्रामवासियों का जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है और वही दूसरे और नाहिली व नगला मंशा के शिक्षक शिक्षिकाएं भी हार नहीं मान रहे , प्रबल कांत के सहयोग से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व अध्यनरत बच्चें विद्यालय आ -जा पा रहे है ।
विगत 15 दिवस पूर्व जलभराव के स्तर को कम आंकते हुए जब शिक्षकों ने कार पानी मे उतार दी तो कार के बन्द हो गयी उसके बाद पानी मे घुस कर गाड़ी को शिक्षकों ने धक्का लगाकर निकाली तथा बाइक व पैदल से भी रास्ता दुर्भर हो गया तो महेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व प्रधान कल्पना चौहान के पति प्रबल कांत चौहान से समस्या के निस्तारण हेतु आग्रह किया और शिक्षक होने के नाते प्रबल कांत ने तब से अद्यतन निःशुल्क सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को लाने ले जाने के लिए स्वमं का ट्रैक्टर ट्राली लगा कर लाना ले जाना का कार्य जारी रखा हुआ है । आज nat की परीक्षा होने के चलते प्रधानाध्यापिका सरिता , दीपिका व भावना ने सभी अभिभावकों को द्वारा फोन सूचित किया तथा उन्हें सुरक्षित तरीक़े से लाने ले जाने का आश्वाशन दिया था तब अध्यनरत बच्चों को दो बार चक्कर लगा कर प्रवल कांत लेकर आये और विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा nat संम्पन करवाई गई । नगला मंशा की प्रधानाध्यापिका ऋचा अपने 1 साल के बेटे के साथ ट्रेक्टर में आ जा रही है । शिक्षिका सावित्री, प्रीती , भावना , ऋतु अग्रवाल, गीता , सरिता , द्वारा बताता गया कि यदि प्रवल कांत सहयोग न दे तो तीनों विद्यालयों की स्थिति अभी तक खराब हो गयी होती ।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं अध्यनरत बच्चों व ग्रामवासियों की ओर से प्रिंट मीडिया से विनम्र अनुरोध की इस समस्या को अधिक से अधिक प्रकाशित कर , शासन प्रशासन को अवगत करवा कर समस्या का हल करवाने का कार्य करें ।