टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विकेकानंद के निर्देशानुसार जिला स्तरीय टीम मृतक स्व श्री गणेश जी के स्थलीय निरीक्षण के लिए उनके घर/कॉलेज पहुंची तथा गोपनीय दस्तावेजों को लेकर अपनी आख्या प्रदेश स्तरीय टीम को भेज दिया। मृतक कर्मचारी के नॉमिनी को जिला संयोजक जीतिश गौरव के द्वारा सभी नियमावली के नियमों को पारदर्शी तरीके से बताया तथा की संस्था अध्यक्ष से फोन के द्वारा बात कराई तथा टीम द्वारा यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
आपको बताते चलें कि बुधवार को TSCT टीम जैन इण्टर कालेज करहल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्व गणेश को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विवेकानंद द्वारा नॉमिनी कुशमा देवी से बात कराई गई। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के द्वारा वर्तमान में 3.2 लाख से से अधिक सहयोगी सदस्यों द्वारा किसी वैधानिक सदस्य के निधन पर पारदर्शी व्यवस्था से लगभग 50 लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला संरक्षक श्री अवधेश गौतम जी, जिला संयोजक श्री जितिश गौरव जी, जिला प्रवक्ता श्री रवि चौधरी जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सह संयोजक श्री जयध्वज भदौरिया जी, श्री महेंद्र सिंह “बल्गारिया” जी, श्री पुष्पेंद्र सिंह जी, ब्लॉक संयोजक करहल श्री संदीप कुमार जी, ब्लॉक सह संयोजक श्री सतीश चंद्र गुप्ता “मधुप “जी एवं जैन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य महोदय सहित समस्त स्टॉफ /कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।