मैनपुरी:टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने साथी दिवंगत शिक्षकों के परिवारों के लिए भगवान से कम नही

मैनपुरी, दस्तक चाणक्य, योगेश कुमार: जून माह के सहयोग में 4 शिक्षकों के परिवारों के नॉमिनी के खाते में 35 – 35 लाख जो लगभग 1 करोड़ 40 लाख की मदद मात्र 50 रुपए प्रति सदस्य से संभव हुई और अब तक १०६५ दिन में
115 सहयोग लोगों का सहयोग हुआ जिसमें कुल राशि 24 करोड़ 64लाख 39 हजार भेजी गई । इस प्रकार मदद करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आपको बता दें की इस टीम को 26 जुलाई 2020 में विवेकानंद आर्य प्रयागराज से जो स्वयं भी शिक्षक हैं ने निर्माण किया और आज पूरे प्रदेश से लगभग 75000 शिक्षक इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं । इस बाबत जिला संयोजक मैनपुरी जितिश गौरव ने बताया कि मैनपुरी से इस जून माह के सहयोग अलर्ट 41 में 4 दिवंगत शिक्षकों के परिवार से नॉमिनी के खातों में 1206 सदस्यों ने अपना योगदान किया। जो कि अवतक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। जिला प्रवक्ता रवि चौधरी जी ने बताया कि यह टीम अपने सदस्यों से मात्र 50 रुपए नॉमिनी के खाते में सीधा भेजने को कहती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। जिला सह संयोजक महेंद्र सिंह बलगरिया व जयध्वज भदौरिया ने कहा की टीम वार्षिक 50 रुपए एक्षिक व्यवस्था शुल्क भी जमा कराती है जिससे वेबसाइट, ऐप आदि व्यवस्थाओं के साथ साथ सदस्यों का दुर्घटना बीमा भी होता है। जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की टीम की पारदर्शिता पर कोई उंगली नही उठा सकता क्योंकि सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन है, कोई भी सामान्य व्यक्ति भी वेबसाइट से रिकॉर्ड चेक कर सकता है। जिला सह संयोजक सुनील कुमार व पुष्पेंद्र सिंह द्वारा बताया गया की आगामी 26 जुलाई को टीएससीटी संस्थापक श्री विवेकानंद जी कन्या विवाह योजना सहयोग की घोषणा करेंगे जो की शिक्षकों के लिए काफी मददगार साबित होगी। जिला संरक्षकअवधेश गौतम ने समस्त दानवीरों को नमन करते हुए आप सभी को बधाई दी। साथ ही शिक्षकों से अपील की है कि सभी टीम से जुड़कर अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराएं। जिला संयोजक जितिश गौरव ने अंत में कहा की वे जल्द मैनपुरी में अपनी ब्लॉक टीम का निर्माण करेगे ताकि अधिक से अधिक साथी शिक्षकों को लाभान्वित किया जा सके। सभी सक्रिय सदस्यों के समर्पण, मेहनत लगन और विश्वास से यह सब संभव हुआ है, आप सभी बधाई के पात्र हैं।