मैनपुरी : शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रमदान कर बाधित रास्ता खोला

घिरोर नाहिली रोड पर रात में वर्षा व आंधी के चलते बबूल का पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया । सुबह जब नाहिली में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय जाने के लिए नाहिली रोड पर पहुँचें तो रास्ता पूरी तरह बाधित पाया , पैदल , बाइक या कार से निकलना सम्भव न था । ससमय कहीं से मदद या रास्ता खुलने की उम्मीद न होने पर विद्यालय के स्टाफ ने तत्काल उस बबूल के पेड़ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया । शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने पास के घरों से संपर्क कर कुल्हाड़ी व बका की व्यवस्था की , फिर सभी मिलकर पेड़ को छांटने व काटने के कार्य मे लग गए ।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने कटी हुई लकड़ियों को रास्ते से अलग करना शुरू किया । लगभग आधे घण्टे पेड़ की कटाई- छटाई के बाद आते जाते ग्रामीणों ने जब शिक्षक शिक्षिकाओं को सार्वजनिक सड़क पर पड़े पेड़ को हटाते व रास्ता बनाते देखा तो सहयोग करने लगे और देखते देखते पैदल , बाइक व कार आने जाने का रास्ता बन गया ।
सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मिलकर सड़क के कांटे भी साफ किये ताकि किसी राहगीर को न जाये । इस कार्य से शिक्षकों ने समाज को एक संदेश भी दिया की बाधाओं को दूर करने के लिए खुद बाधाओं का सामना करना पड़ता है ।

ग्रामवासियों में शिक्षक शिक्षिकाओं का यह कार्य चर्चा का विषय बना रहा और सभी ने इस कार्य की सराहना की । शिक्षक – शिक्षिकाओं के बीच ऐसी समस्या आने पर ऑनलाइन हाज़री हो जाने के समय, ससमय अपनी उपस्थिति दर्ज करने की चर्चा भी हुई । आज के श्रमदान व रास्ते पर जड़ सहित उखड़ कर पड़े पेड़ को हटाने में शिक्षक अजीत यादव , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन यादव , राजकुमार , आलोक , शिक्षिका सरिता सिंह , भावना यादव , प्रीति , सावित्री शाक्य पूर्व छात्र विशाल शाक्य का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Comment