संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S4 द्वारा सोमवार बीएसए कार्यालय प्रांगण में पुरानी पेंशन बहाली समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।धरना स्थल पर ही पधारे एसडीएम सदर को मा. मुख्यमंत्री के नाम का 16 सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त कर शासन को प्रेषित किया ।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए S4 के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि आंदोलन का शंखनाद हो चुका है पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अधिकार है और सरकार को इसे देना ही होगा उन्होंने मांग की कि सरकार दोहरी नीति समाप्त कर सांसदों विधायकों की तरह कर्मचारियों शिक्षकों के लिए भी पुरानी पेंशन का प्रावधान करें।S4 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र तनेजा ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने एकजुट होकर आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है पुरानी पेंशन समाप्त कर सरकार ने कर्मचारी एवं शिक्षकों को दिहाड़ी मजदूर बना दिया है।S4के संयोजक सुजीत चौहान ने कहा कि सरकार निजीकरण एवं आउटसोर्सिंग से नियुक्ति को बढ़ावा दे रही है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए उन्होंने छठे वेतनमान की समस्त विसंगतियां को दूर कर बकाया एरियर देने की मांग की है।S4के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाए तथा मृतक आश्रितों को सीधे लिपिक पद पर नियुक्त किया जाए संयुक्त संयोजक अलकेश मिश्रा ने कहा कि सरकार महंगाई भत्ते के 18 महीने के अवशेष एरियर पर मौन साधे हुए है उन्होंने रद्द किए गए समस्त भत्तो को फिर से बहाल किए जाने की मांग की है।S4 के महासचिव महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा का लाभ दिया जाए कैशलेस चिकित्सा की मांग को सरकार लंबे समय से नजरअंदाज कर रही है धरना प्रदर्शन में एम पी सिंह सत्यवीर सिंह के पी सिंह कौशल गुप्ता डॉ कमलेश यादव अमित दुबे अर्जेश मिश्रा अखलेश राजपूत दलवीर कठेरिया योगेश यादव हेम सिंह डा आलोक शाक्य प्रतिभा यादव किरन शाक्य ज्योतना राजपूत मृदुला स्नेहा दीक्षित रामबरन कप्तान सिंह डॉ मनोज यादव सत्य प्रकाश अवलेन्द्र शंकर चौहान लोकेश कुमार हरिओम दुबे रवि चैहान हरगोविंद चौहान व्योम सक्सेना नन्दलाल प्रदीप यादव महेश आर्य ओसपाल रक्षपाल वैभव सुदीप पांडेय अवनीश महेंद्र बल्गारिया डा ब्रजेश वर्मा अमित यादव उमेश यादव प्रवीन यादव जितेंद कुमार दिनेश यादव विद्याराम केसरी राजीव बघेल मुनीश कुमार साकेत चैहान हर्षेन्दर राजपूत महेंद्र शाक्य प्रमोद यादव रोहित शिवकुमार यादव धर्मेंद्र संजय राजपूत अमित बैस हरिओम द्रविड़ मेघ सिंह शाक्य राजीव गुप्ता राजवीर शाक्य अशोक पाल आशीष यादव सुमित ह्रदयेश पवन दीक्षित ज्ञानेंद्र चौहान अभिनव कुमार विमलेश यादव राहुल दीपक तिवारी अशोक शंखवार सचिन्द्र चैहान अतुल दुबे यादवेंद्र यादव अवनीश कुमार अरुण कुमार मृदुला प्रतिमा किरन शाक्य प्रज्ञा सुधा मीना अर्चना सुप्रिया साधना वन्दना सरिता यादव अंजू कटारा नीरू गोश्वामी सुमन पाल सोनू यादव अभय चौधरी कमलकांत ओमकार इमरान जाबेद देशदीपक साधना अम्बेश अनिता सक्सेना सुधा भदौरिया सीमा वर्मा पल्लवी दुबे आदि उपस्थित रहे।