मैनपुरी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के काफिले की गाड़ी से टकराया स्कूटी सवार शिक्षक, हालत गंभीर ?

मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र में राम नगर नहर पुल के पास पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के काफिले में शामिल एक कार की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद काफिला वहीं पर रुक गया, एंबुलेंस बुलाने के बाद घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।

प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर नेरा पर तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार शनिवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर रामनगर नहर पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे पर्यटन मंत्री के काफिले में शामिल एक कार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक के अस्पताल रवाना होने के बाद मंत्री का काफिला भी वहां से चला गया। कई शिक्षक नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल शिक्षक का हाल जाना। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Leave a Comment