मैनपुरी: शिक्षिका ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिवस स्कूल के बच्चों के साथ मनाया

मैनपुरी: शासन के निर्देशों के अनुरूप सप्ताह ( मार्च माह ) में बच्चों को सहज बनाने के लिए जहां गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है उसी के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) नाहिली के प्राथमिक स्तर में कार्यरत शिक्षिका प्रीति ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिवस विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय में ही मनाया , साथ ही इस माह में पड़ रहे जन्मदिवस वाले बच्चों को चुनकर उनसे कटवाया केक और उनका भी बर्थडे मनाया गया ।
सभी बच्चों ने अध्यनरत बच्चो को व शिक्षिका की बेटी प्राशी को ढेरों बधाईया, इस अवसर पर बच्चों ने स्वेच्छा से गायन व नृत्य भी किया , ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों व शिक्षिकों के बीच अपनत्व भाव को बढ़ावा मिलता है साथ ही बच्चे शिक्षिकों से जुड़ते है ।बच्चो को विद्यालय के प्रति सहजता उत्पन्न होती है । इस अवसर पर शिक्षिका के पति सनी राजपूत , व पूरा परिवार था विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने अध्यनरत बच्चो के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया ।