कंपोजिट विद्यालय नाहिली में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में 10 बच्चों ने सफलता प्राप्त की जिसके लिए विद्यालय द्वारा उन बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया ।
समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रसून कश्यप उपजिलाधिकारी घिरोर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद के साथ बच्चों को कैप व फूल माला पहिनाकर सम्मानित किया साथ ही उपस्थित उनके अभिभावकों को माला व पटुका पहिनाकर सावित्री शाक्य व सरिता सिंह ने सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि सरिता सिंह , संकुल शिक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा बच्चों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गिफ्ट दिए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश यादव द्वारा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी घिरोर , अशोक गौतम प्रधानाचार्य , संकुल शिक्षक राजेश कुमार यादव व प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह के अभिवादन व स्वागत करके किया गया । तदोपरांत उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियो के आशीष वचन के साथ बच्चों व उनके माता पिता का सम्मान किया गया । सामुदायिक सहयोग की भावना से तैयारी में सहयोग प्रदान करने वाले रामशंकर व धर्मेंद्र कुनार का भी सम्मान भी किया गया ।
परीक्षा तैयारी के प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने इस सफलता का श्रेय सावित्री शाक्या व अजीत यादव को दिया । महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा व अध्ययन अध्यापन के साथ अनुशासन व व्यवस्थाओं में पवन यादव व विजय कांत का विशेष सहयोग प्राप्त रहता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसून कश्यप ने आगामी बैच को उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेने को कहा और उन्होंने आश्वाशन दिया कि आगामी परीक्षा में जो बच्चे परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे उनका आय व जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर बनवाये जाएंगे । उन्होंने अपने जीवन काल के अध्ययन अध्यापन सम्बंधित अनुभव भी साझा किए ।
बच्चों द्वारा अतिथि महोदय के समक्ष अपने विचार पेश किए गए । उपज़िलाकाधिकारी घिरोर ने बच्चों की अध्ययन अध्यापन की नोट बुक व प्रोजेक्ट फ़ाइल का अवलोकन भी किया तथा स्पोर्ट किट का निरीक्षण भी किया। विद्यालय के पठन पठान व व्यवस्थाओं भौतिक परिवेश की सराहना की ।
इस अवसर पर मनभावन प्रधान , राजेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक , सावित्री शाक्या , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन कुमार यादव , विजय कांत , राजेश कुमार संकुल शिक्षक , सरिता सिंह , अशोक गौतम , राम प्रकाश मौर्या , राम शंकर , धर्मेंद्र कुमार , नरेंद्र कुमार , गीता देवी , सरिता पाल , दिलीप कुनार , संजय कुनार , मिलाप सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।