मैनपुरी:कम्पोजिट विद्यालय नाहिली के छात्रों को प्राप्त होगी 5 लाख 76 हज़ार की छात्रवृति

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2023-24 में कम्पोजिट विद्यालय नाहिली के 12 बच्चे चयनित हुए । जिसमें 8 छात्र व 4 छात्राएं है , इस परीक्षा में विशाल यादव , अजय यादव , मनीष , आदित्य , विष्णु , रोहित शाक्य , यश बघेल, , काजल , कोमल , शालिनी , पल्लवी ने सफलता प्राप्त की है ।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2023-24 का परिणाम घोषित हुआ है जनपद की 134 सीट में से 131 पर बच्चों का चयन हुआ है , वर्ष 2020- 21 में इस परीक्षा हेतु 9 आवेदन हुए जिसके सापेक्ष 3 बच्चे सफल रहे , वर्ष 2021-22 में 110 आवेदन हुए जिसके सापेक्ष 21 बच्चे सफल हुए । इस वर्ष 2022- 23 में 3548 आवेदन किये गए जिसमें 131 बच्चे चयनित हुए है । इस चयन के पश्चात चयनित बच्चो को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्र वृति प्राप्त होगी ।
अतः 1 छात्र को 48000 रुपये की छात्र वृति प्राप्त हो जाएगी । कम्पोजिट विद्यालय नाहिली घिरोर में पहली बार इस परीक्षा में आवेदन प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार के नेतृत्व में करवाये गए , प्रधानाध्यापिका ने इस कार्य व तैयारी हेतु पूर्ण ज़िम्मेदारी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को दी । महेंद्र प्रताप सिंह ने पवन कुमार के सहयोग से ऑनलाइन आवेदन किये । सामुदायिक सहयोग में धर्मेंद्र कुमार का अध्यापन के सहयोग लिया । अध्यापन हेतु बुक्स मंगवाई गयी ।
परीक्षा तिथि तक 5 मॉडल परीक्षाएं करवा कर विधवत मूल्यांकन किया गया ।
जिसमें प्रीति , पवन , अजीत , सावित्री ने मिलकर बच्चों की तैयारी करवाई । जिसके पहली बार मे सार्थक परिणाम प्राप्त हुए और 12 छात्र छात्राएं चयनित हुए है । जो कि जनपद में एक विद्यालय से चयनित होने वाले सर्वाधिक संख्या है ।
नाहिली की ऐसी उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुबोध पाठक , ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी , एस आर जी सुखेन्द्र यादव ने द्रोणाचार्य की तरह बने शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह व धर्मेंद्र कुमार को उनकी सफलता पर बधाई दी ।
विद्यालय शिक्षक नरेंद्र पाल , राकेश कुमार , पवन कुमार , प्रीति , सरिता , गीता , अजीत , पवन यादव , सावित्री शाक्य ,महेंद्र प्रताप सिंह , रुबीना इज़हार ने इस उपलब्धि पर सभी चयनित बच्चों को कल सम्मानित करने का निर्णय लिया है अतः कल सभी चयनित बच्चों को कल विद्यालय में उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया जाएगा ।

धर्मेंद्र कुमार(शिक्षक)

महेंद्र प्रताप सिंह (शिक्षक)