मैनपुरीं : अबैध कब्ज़ा धारकों में हड़कंप

मैनपुरीं : ग्राम अहिरवा लेखपाल ने ग्राम सभा की भूमि पर बार-बार कब्जा कर फसल पैदा करने वाले 46 कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। एसडीएम का कहना है कि अभी कुछ और लोग भी चिह्नित होंगे। उनके खिलाफ भी एफआईआर कराई जाएगी। इस गांव में अवैध कब्जा करने वाले 52 किसानों पर पहले भी एफआईआर हुई थी। आठ लेखपाल भी आरोपी बनाए गए थे।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश के बाद लेखपाल प्रदीप कुमार सक्सेना ने ग्राम सभा की जमीन पर बार-बार अवैध रूप से फसल पैदा करने वाले 46 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एक वर्ष से कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बार आलू, धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा आदि की फसल को ट्रैक्टर आदि चलवाकर नष्ट किया जा चुका है। परंतु फिर भी अवैध कब्जेदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे। जिसे देखते हुए लेखपाल ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीएम का कहना है कि लोग नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई भी होगी।