मैनपुरी :कम्पोजिट विद्यालय (1-8) नाहिली में स्टार ऑफ द टू मंथ में उपस्थिति व लर्निंग आउट कम के सितारों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत किया गया ।

मैनपुरी: कम्पोजिट विद्यालय (1-8) नाहिली में स्टार ऑफ द टू मंथ में उपस्थिति व लर्निंग आउट कम के सितारों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत किया गया ।
विद्यालय में लागू नवाचार स्टार ऑफ द मंथ विगत दो माह से बिना अनुपस्थित हुए लगातार विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को , साथ ही अध्यापन में अपेक्षित अधिगम प्राप्त करने वाले अध्यनरत बच्चों को चुन कर उन्हें क्लिप बोर्ड देकर सभी छात्र छात्राओं के सामने पुरस्कृत किया गया। जिससे अन्य छात्र भी प्रेरित हों ।
ऐसे छात्र छात्रा जिन्होंने बरसात गर्मी व किसी भी अन्य कार्यक्रम की परवाह न करते हुए प्रतिदिन विद्यालय उपस्थित हुए साथ ही अध्यापन में रुचि दिखाते हुए अपेक्षित लर्निंग आउट कम प्राप्त किया ,को चिन्हित किया गया ।
कंपोजिट विद्यालय नाहिली की नामांकन संख्या 309 है जिसके सापेक्ष 245 बच्चे उपस्थित रहते है , बच्चों का विद्यालय आना व अध्यापन में रुचि दिखाना , विद्याकय में लागू नवाचारों के कारण सम्भव हो पाता है । सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के भरपूर सहयोग से विद्यालय ने अपनी पहिचान बना रखी है । विषम परिस्थितियों के चलते हुए भी अजीत यादव ,पवन यादव व संजीव कुमार ने स्थिति को संभालते हुए विद्यालय को संभाला जिसके लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी घिरोर द्वारा इनको तहसील सभागार में सम्मानित भी किया गया था ।

इस थीम को के प्रधानध्यापिका रुबीना इज़हार के दिशा निर्देशों में महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लागू किया जाता रहा है जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है । ऐसे नवाचारों व प्रोत्साहन से बच्चों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है साथ ही उनकी उपस्थिति व ठहराव उनके सर्वांगीण विकास में सहायक रहता है । आज 24 बच्चों को चिन्हिन्त कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर रुबीना इज़हार , अजीत यादव , पवन यादव , महेंद्र प्रताप सिंह , सावित्री शाक्य , पवन कुमार , संजीव कुमार , गीता देवी , सरिता पाल इत्यादि उपस्थित रहे ।