मैनपुरी: वन डे मेकअप् प्रतियोगिता मे शशि यादव को चुना गया विजेता

इटावा में एक दिवसीय मेकअप् प्रतियोगिता में भोंगाव की शशि यादव ( कन्हैया व्यूटी पार्लर ) ने इटावा में लड़कियो का मेकअप् किया. जिसमें शशी यादव द्वारा सजाई गयी लड़की नं 7 को दिल्ली से आये हुए मुख्य अथिति के रूप में पूनम चुभ ने शशी यादव को फर्स्ट विनर के रूप में चुना. बता दें की यहां कई जिलों की महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था . कार्यक्रम को इटावा के लालू दीक्षित ने चौधरी दीपक उत्सव गार्डन इटावा में सम्पन्न कराया.

सवांददाता: अर्पित शर्मा