मैनपुरी: जनपद में सात शिक्षक, दो शिक्षामित्र व दो अनुदेशकों ने कोरोना के कारण गवाई जिंदगी


प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग जिला अध्यक्ष राजीव यादव के निर्देशन में हुई ।जिले में पंचायत चुनाव के कारण कोबिड़ 19 से संक्रमित होकर काल के गाल में समाए 11 शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र व अनुदेशक साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वर्चुअल मीटिंग में जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि कोरोना के कारण मृत्यु पाये समस्त शिक्षकों को सरकार तत्काल कोरोना वारियर घोषित करे जिससे उनके आश्रितों को कम से कम ₹50लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके ।जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन की हठधर्मिता ने कई शिक्षक परिवारों को उजाड़कर रख दिया है। अतःसरकार बिना देर किए औपचारिकताओ को समाप्त करके उनके आश्रितों को शिक्षक पद पर तैनाती प्रदान करें , जिससे शिक्षक परिवारों को संभाला जा सके। जिला मंत्री ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की। जिला कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कैशलेस चिकित्सा व सामूहिक बीमा की धनराशि बढ़ाए जाने की मांग की।

निर्वाचन ड्यटी एवं मतगणना उपरांत कोरोना के कारण जान गवाँ चुके शिक्षक, शिक्षा मित्र,अनुदेशक
1-ब्रजकिशोर नारायण प्र0अ0
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर,
विकास खंड- करहल
2-नरेंद्र गुप्ता UPS गोपालपुर, ब्लॉक मैनपुरी
3- संजीव कुमार प्र. अ. प्राथमिक विद्यालय नगला बल सिंह, ब्लॉक किशनी
4- रिंकू यादव स.अ. प्राथमिक विद्यालय नगला देवी ,ब्लॉक किशनी
5- आराधना दुबे प्र. अ. प्राथमिक विद्यालय किशनी, ब्लॉक किशनी
6-कुसुम कुमारी ,प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला खरा, ब्लाक सुल्तानगंज
7-गुरुशेख कुमार मिश्रा स.अ. UPS कैरावली, ब्लॉक घिरोर
8-कृष्ण कान्त, अनुदेशक, UPS कुरावली, ब्लॉक कुरावली
9- नेम सिंह ,शि. मित्र , कम्पोज़िट वि. जिरोली ,वि. खंड सुल्तानगंज ।
10- सुनीता, अनुदेशक, कम्पोजिट स्कूल कल्यानपुर, ब्लॉक सुल्तानगंज
11- दीप्ती ,शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय रैपुरा , ब्लॉक -किशनी