मैनपुरी :11 महीने बाद खुले स्कूल,बच्चों का किया गया स्वागत

मैनपुरी: 11 महीने बाद सोमवार को कक्षा एक से पांच तक के स्कूल गुलजार हो गए। स्कूल पहुंचे बच्चों ने पहला दिन शिक्षकों और दोस्तों से मिलने में ही बिताया। साल भर के अनुभवों को वे एक दूसरे से साझा करते नजर आए। स्कूलों में बच्चे पहुंचे तो शिक्षकों के भी चेहरे खिल उठे। उन्होंने भी बच्चों का स्वागत किया।
ड्रेस पहने और पीठ पर स्कूल का बैग लटकाए बच्चे सड़कों पर चले जा रहे थे। लंबे समय बाद सड़कों पर सोमवार को ये नजारा देखने को मिला। दरअसल 11 माह के लंबे अंतराल तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चे घरों में ही रहे। सोमवार को सरकारी स्कूलों से लेकर निजी विद्यालयों तक छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे। बच्चों में स्कूल जाने को लेकर अलग ही उत्साह था। दिन भर कोरोना काल और छुट्टियों की यादें वे एक दूसरे को बताते रहे।

सवांददाता: अर्पित शर्मा