मैनपुरी : प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर गॉव में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया।

राष्ट्रीय पोषण माह2020की गतिविधियों के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर गॉव में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया।जिसके तहत सभी ने विद्यालय के आसपास खाली भूमि चिन्हित कर ग्रामवासियों के सहयोग से निज व्यय से लाये गए पपीता , जामुन , अमरूद , कटहल के पचास पौधों को निःशुल्क वितरित कर रोपित किया। इस कार्य में महेन्द्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम द्वारा सहयोग किया।नाहिली प्रथम व नाहिली द्वितीय के प्रधानाध्यापक ने मिलकर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चो के सहयोग से विगत चार वर्षो में लगभग 500 पौधे निज व्यय से लाकर गांव में भिन्न भिन्न अवसरों पर निःशुल्क वितरित किए तथा जगह जगह रोपित किये ।
महेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पत्नी सरिता का कहना है कि शुद्ध स्वस्थ्य पर्यावरण ठीक वैसे ही जरूरी है जैसे शिक्षा व स्वास्थ्य । हमारे लागये हुए कई पौधे बड़े होकर फल भी देने लगे है । जिनको देख मन प्रफुल्लित होता है किंतु इस वर्ष कोरोना माहमारी के चलते गांव में विगत वर्षों की भांति पौधे नही लगाए जा सके , जिसके लिए प्रयास जारी है ।
राष्ट्रीय पोषण माह की मांग , वृक्षारोपण भी हो होता पर्यावरण के पोषण के समान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
सरोज ,दीपिका रानी,सनी राजपूत प्रबल कान्त ,रामेन्द्र कुमार , गणेश इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओ व ग्रामवासियो ने सहयोग दिया ।