मैनपुरी : रोडवेज बस ने महिला को मारी टक्कर, महिला मौत

जिला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला अग्रवाल निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी नीतू देवी (45) शनिवार की रात को कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंची थी। वह बस का इंतजार कर रहीं थीं, तभी बस स्टैंड पर आई एक तेज रफ्तार बस ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में नीतू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घायल महिला को आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया।

वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव मोर्चरी में रखवाया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद मृतका के घर में चीखपुकार मची है।