मैनपुरी। टेलीकॉम कंपनी की ओर से स्टेशन रोड और कमला टॉकीज वाली गली के बीच में की गई खोदाई से मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो गया है। इससे खरगजीत नगर सहित अन्य मोहल्लों के करीब नौ हजार लोगों को दो दिन से आवागमन में परेशानी हो रही है। शुक्रवार शाम तक यह गड्ढा नहीं भरा जा सका है।
स्टेशन रोड से कमला टॉकीज वाली सड़क खरगजीत नगर मोहल्ला होते हुए आगरा रोड, करहल रोड और पंजाबी कॉलोनी की ओर जाती है। एक निजी टेलीकॉम कंपनी ने बुधवार को कमला टॉकीज वाली गली से केबल बिछाने के लिए खोदाई कर दी। इससे पानी की पाइपलाइन और बिजली की लाइन भी प्रभावित हुई है। साथ ही आवागमन भी बाधित हैं। लोगों को अवधनगर, पंजाबी कॉलोनी और आगरा रोड होते ही आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या चार पहिया वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।
पानी की सप्लाई रही बाधित
स्टेशन रोड कमला टाकीज वाली सड़क के मुख्य हिस्से पर खोदाई के दौरान टेलीकॉम कंपनी ने पानी और बिजली की लाइन भी ध्वस्त कर दी। इससे शुक्रवार को भी मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। शुक्रवार को बिजली की लाइन कटवाने के बाद नगर पालिका की टीम ने पानी की लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था।
सवांददाता : अर्पित शर्मा