मैनपुरी : बच्चों व अभिभावकों का किया गया सम्मान

आज प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय व कंपोजिट विद्यालय नाहिली में उभरती खेल प्रतिभाओ को थानाध्यक्ष पहलवान सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर मनीन्द्र सिंह ने विद्यालय आकर सम्मानित किया ।
विगत दिनों में ज़िला एथलीट एसोसिएशन मैनपुरी द्वारा खुली खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नेहरू स्टेडियम में कराया गया था जहां पर जनपद के निजी विद्यालयों के खिलाड़ियों व अन्य सभी प्रकार के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था । जिसके सम्मान समारोह में राज्य सभा के सांसद हरनाथ सिंह यादव द्वारा संम्पन कराया गया था ।
इन खेल प्रतियोगिताओं में नाहिली विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा उच्च प्रदर्शन करते हुए पल्लवी , रामलखन , पुष्पेंद्र , कीर्ति ने जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त किया जिन्हें अब राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा अतः आज थानाध्यक्ष पहलवान सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र सिंह द्वारा विद्यालय आकर बच्चो को उनके प्रमाण पत्र , के साथ उपहार देकर माला पहिनाकर सम्मानित किया ।
वही दूसरी ओर नाहिली द्वितीय में इन दोनों अधिकारियों ने जाकर ब्लॉक स्तर पर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतने वाली शालिनी को व उनकी माता जी को माला पहिनाकर , उपहार व शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर ओर थानाध्यक्ष व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को खेल हेतु प्रेरित किया व स्पर्धाओं में भाग लेकर विद्यालय , गांव ,व जनपद के नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सरिता सिंह ,भावना यादव , दीपा रानी , पवन कुमार , देवेंद्र , रुबीना इज़हार , निशंका जैन , अजीत , महेंद्र प्रताप सिंह , सावित्री शाक्य , राकेश ,राजेश कुमार , गीता , संजीव , सरिता इत्यादि उपस्थित रहे ।