मैनपुरी:तहसील घिरोर के लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मैनपुरी: चकबंदी अधिकारी द्वारा घिरोर तहसील के एक लेखपाल के खिलाफ महत्वपूर्ण अभिलेख गायब किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्व में लेखपाल को निलंबित भी किया जा चुका है। आरोपी द्वारा अभिलेख गिरने की बात कही गई थी लेकिन जांच में बात झूठी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
तहसील घिरोर के बलपुरा में तैनात रहे चकबंदी लेखपाल जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी जनता स्कूल वाली गली हिमांयूपुर फिरोजाबाद की ओर से वर्ष 2020 को बताया गया था कि 12 दिसंबर को कार्यालय से गांव बलपुरा के अभिलेख लेकर वह समाधान दिवस में गया था। वहां से अपने घर फिरोजाबाद चला गया था। 14 दिसंबर को वह घर से कार्यालय आ रहा था, तभी बाइक से अभिलेख का थैला कहीं गिर गया। उक्त मामले में जब विभागीय जांच कराई गई तो लेखपाल के बयान भ्रामक पाए गए। उसे महत्वपूर्ण शासकीय अभिलेख गायब करने का दोषी पाया गया। जांच अधिकारी की ओर से इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी गई थी। इसके बाद सहायक चकबंदी अधिकारी नरेश चंद्र नागर की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई