मैनपुरी: प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर ,राखी बंधवा कर लिया शिक्षा सुरक्षा का वचन

मैनपुरी के ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम सभा रजवाना में स्थित प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर आज शिक्षकों के साथ छात्रों ने मिलकर मनाया रक्षा बंधन पर्व सभी छात्राओं ने अध्यापक व छात्रों को राखी बांधकर लिया शिक्षा सुरक्षा का वचन प्रधानाध्यापक मोहम्मद् इशरत अली राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय परिवार ने एक नये संकल्प के साथ रक्षा बंधन मनाने का निर्णय लिया जिसके तहत आज सभी छात्राओं ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों के हांथों पर राखी बांधकर सभी बच्चों को निपुण बनाने का वचन लिया अब निपुण हो चुके छात्र अपने कक्षा अध्यापक के निर्देशन में अपनी कक्षाओं की प्रयासरत छात्राओं की शैक्षिक मदद करेंगे सीखने में आ रही कठिनाइयों को आपस में पियर ग्रुप बनाकर शिक्षण कार्य करेंगे भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की सासमय प्राप्ति हेतु यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा जिसका निरंतर मूल्यांकन कक्षा अध्यापक द्धारा किया जायेगा।
इस अवसर पर श्रीमती मंजु देवी व श्रीमती निर्मला राजपूत ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद् इशरत अली के राखी बांधकर सभी छात्रों को सर्व धर्म सम्भाव् का संदेश दिया।एक दूसरे का मिठाई खिलाकर दी शिक्षा सुरक्षा की बधाई।