मैनपुरी : बारिश से शहर में जलभराव

सुबह से शाम तक उमस से बेहाल नागरिकों को आखिरकार राहत मिल ही गई। आकाशीय गर्जना के साथ झमाझम बारिश से शहर लबालब हो गया। हवा के साथ जमकर आकाश से पानी गिरा तो नागरिक और किसान खुश नजर आए।

सूखे सावन पर रीझी बरखा: सावन को सूखा गुजारने वाली बारिश अब भादों पर मेहरवानी लुटा रही है। मंगलवार सुबह आसमान पर बादल छा गए तो घटनाएं भी घिर आई। मौसम सुहाना हो गया। इसके बाद हवा चली तो मौसम साफ होने से बादल दूर चले गए। इसके बाद चमकदार धूप से उमस हो गई, जिससे हर कोई विचलित दिखा। धूप के तेवरों से शरीर भी पसीनों से नहाता रहा। कपड़े चिपचिपे होने से यह परेशानी और बढ़ गई।