मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परिषदीय बच्चों को उनकी पढ़ाई के सहयोग करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए थे कि बच्चों हेतु स्टेशनी के लिए स्वच्छा से कोई रिसोर्स पर्सन चुन लें । जो स्वमं से बच्चों के हित में उनको कॉपी पेंसिल डिब्बी या अन्य बस्तुएँ उपलब्ध करा सके जो कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मदद करें ।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानध्यापिका सरिता व शिक्षिका दीपिका रानी , भावना यादव द्वारा शहीद श्री जसकरन सिंह की पत्नी प्रभा देवी से अनुरोध किया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार्य कर विद्यालय की रिसोर्स पर्सन बनी।
आज उसी क्रम में शहीद पत्नी प्रभा देवी ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं हेतु कॉपियां , पेंसिल बॉक्स , पेंसिल , कटर , रबर इत्यादि लाकर बच्चों की निःशुल्क स्वेच्छा से वितरित किये । साथ सभी बच्चों को खूब पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और आगे भी यूँ ही बच्चों के हित मे कार्य करते रहने का आश्वाशन दिया ।
विद्यालय की प्रधानध्यापिका सरिता व समस्त स्टाफ व बच्चों ने उनका आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर दीपिका रानी भावना यादव , मिथलेश , सोनी इत्यादि कई लोग उपस्थित रहे ।