मैनपुरी : कोतवाली भोगांव में शनिवार के दिन बंदी के समय बाजारों का जायजा लेते हुए भोगांव थाना पुलिस टीम नगर के मुख्य बाजार में भ्रमण करती हुई ,कस्बे की वयवस्था का जायजा लेती दिखी. इस भ्रमण अभियान के दौरान लोगों को हिदायत दी गई की गैर जरूरी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें. अनावश्यक स्थिति में दुकानों का चालान काट दिया जाएगा. जरूरी हो तभी घरों से बहार निकलें ,लापरवाही बिल्कुल भी बख्सी नहीं जाएगी.
रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी