मैनपुरी : 40 दिनों में पूरी होगी पंचायत सहायक भर्ती


मैनपुरी जिले में पंचायत सहायकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। जिले में 40 दिनों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने आवेदन से लेकर जांच, मेरिट सूची, अनुमोदन और नियुक्ति पत्र वितरण तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
शासन ने सभी ग्राम पंचायतों में एक पंचायत सहायक/ऑपरेटर की भर्ती करने के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायत स्तर से इनकी भर्ती की जानी है। जिले की कुल 552 ग्राम पंचायतों में सहायकों की भर्ती होनी है। भर्ती प्रक्रिया में पारदिर्शिता बनी रहे और निर्धारित समय पर प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए डीपीआरओ कार्यालय ने पूरी प्रक्रिया के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है।

पंचायत सहायक भर्ती के लिए दो अगस्त को आवेदन और 10 सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम डीपीआरओ कार्यालय से शनिवार को जारी किया गया है। कार्यालय के सूचना बोर्ड पर भी भर्ती के लिए सूची लगाई गई है। साथ ही सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भी इस सूचना को ग्राम पंचायत कार्यालय पर लगाएं और मुनादी कराएं।

ये है भर्ती कार्यक्रम

  • 02 अगस्त से 17 अगस्त तक ग्राम पंचायत, बीडीओ और डीपीआरओ कार्यालय पर उम्मीदवार आवेदन करेंगे।
  • 18 अगस्त से 23 अगस्त तक सभी आवेदन ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • 24 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्राम पंचायतवार मेरिट सूची तैयार कर डीपीआरओ को भेजी जाएगी।
  • 01 सितंबर से 07 सितंबर तक जिलाधिकारी द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी।
  • 08 सितंबर से 10 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

रिपोर्ट अर्पित शर्मा