मैनपुरी: प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का संगठन ने किया वहिष्कार


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप से भेंट की। तथा प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर बिना संसाधनों के कराए जा रहे शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर संगठन ने ऑनलाइन प्रशिक्षण के बहिष्कार से संबंधित शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन बीएसए को सौंपा। भेंट के दौरान जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं । जब तक शासन से विद्यालयों को उचित व पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाते तब तक ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़े सभी कार्यक्रमों का विरोध जारी रहेगा ।प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की भारी समस्या है इंटरनेट सही से काम नहीं करता लेकिन विभाग इन समस्याओं से बेखबर होकर ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने पर तुला हुआ है। जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा ऑनलाइन प्रशिक्षण के आदेश को शिक्षा मंत्री की वादाखिलाफी करार दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में शिक्षा मंत्री ने शासन द्वारा टैबलेट उपलब्ध कराए जाने के बाद ही मिशन प्रेरणा का कार्य कराने का वादा किया था। मैनपुरी ब्लॉक अध्यक्ष व्योम सक्सेना ने कहा कि सभी शिक्षकों के पास एंड्रॉयड फोन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल अपनी मंशा पूरी की जा रही है। इससे सीखने सिखाने की क्षमता प्रभावित होना स्वाभाविक है और बच्चों तक सही प्रशिक्षण का लाभ नहीं प्राप्त होगा। बिना मॉड्यूल तथा बिना संसाधनों के प्रशिक्षण रद्द किए जाने की संगठन द्वारा मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में राजीव यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, कौशल गुप्ता, व्योम सक्सेना आदि उपस्थित थे।