रक्षाबंधन के अवकाश के बाद जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया दोबारा आरंभ कराई गई। हालांकि, वैक्सीन की कमी के कारण पर्याप्त लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका। ज्यादातर केंद्रों से लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही वापस लौटना पड़ा। शाम तक 4966 लोगों का वैक्सीनेशन हो सका था।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 59 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई गई। हालांकि, राजकीय अवकाश की वजह से आधे समय के लिए ही स्वास्थ्य केंद्रों का टीकाकरण कराया गया। सुबह से ही केंद्रों पर लोगों की लाइन लगने लगी थी। पंजीकरण के अनुसार उन्हें लाभ देने की प्रक्रिया आरंभ कराई गई। वैक्सीनेटर द्वारा सत्यापन कराए जाने के बाद ही लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया
रिपोर्ट अर्पित शर्मा