मैनपुरी : आपकी एक गलती…खाता खाली, साइबर अपराध का यह तरीका चौंका देगा आपको; पढ़ें पूरी खबर और रहें सावधान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चित्रगुप्त महाविद्यालय के वाहन स्टैंड पर खड़ी बाइक की डिक्की से चोर ने नकदी, क्रेडिट कार्ड मोबाइल की सिम चोरी कर ली। एलएलबी की परीक्षा देने आए छात्र के खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल निवासी अभिषेक मिश्रा एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है। शनिवार को वह चित्रगुप्त महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था। मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, 1600 रुपये की नकदी आदि बाइक की डिक्की में रखने के बाद स्टैंड पर खड़ा कर गया था। एक साथी ने भी अपना सामान डिक्की में रखा था। अभिषेक जब परीक्षा देकर वापस आया तो देखा कि डिक्की खुली हुई थी।

बताया कि डिक्की में मोबाइल तो मिला लेकिन दो सिम, क्रेडिट कार्ड, नकदी आदि गायब थी। साथ आए कैलाश कुमार निवासी गडे़री की भी सिम, नकदी आदि चोरी हो थे। शक होने के बाद जब अभिषेक बैंक पहुंचा तो पता चला कि खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया गया है। अभिषेक ने कोतवाली में तहरीर देकर खाते से निकाली नकदी वापस दिलाने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

स्टैंड संचालक नहीं दे रहा जानकारी

अभिषेक ने बताया कि स्टैंड पर वाहन खड़ा करने के बाद पर्ची भी ली थी। वाहन स्टैंड से डिक्की खोल कर चोरी कर ली गई। लेकिन, जब इस बारे में स्टैंड संचालक से जानकारी ली गई तो वह इस बारे में जानकारी से इन्कार करने लगा। वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।