मैनपुरी: साल के पहले दिन छाया रहा कोहरा, नहीं निकली धूप ग्राम रठेरा में अलाव से तापते दिखे युवा।

रविवार नए साल का पहला दिन था। अवकाश होने के चलते लोग घरों में ही सर्दी गलन और कोहरे के कारण कमरे में कैद बने रहे । सुबह से ही पूरा शहर और गांव घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। उन्हें उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के साथ कोहर छटेगा और धूप खिल उठेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूरे दिन कोहरे के चलते धूप नहीं निकली। सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाने के बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सके।
वहीं दूसरी तरफ सर्दी ने भी लोगों को खूब बेहाल किया। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने के साथ ही गलन के कारण परेशानी और बढ़ गई। बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी के चलते सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में शाम होते ही फिर से तापमान गिरना शुरू हो गया था। मौसम को देखते हुए लोगों को आगे भी कोहरा होने की आशंका बनी हुई है। ग्राम रठेरा में गांव के युवा जब शाम को टहलने के लिए रेलवे ग्राउंड टिंडौली में निकले तो सर्दी और गलन के कारण अलाव से तापते दिखे

और गिरेगा अभी तापमान
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सर्दी अभी और भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। साथ ही कोहरे से भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।