आज दिनांक 20 नवंबर 2020 को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय नाहिली में बाल अंतर्राष्ट्रीय अधिकार दिवस के अवसर पर संजीव कुमार ने गांव के युवा शक्ति राखी , अंकुर , पवन के सहयोग से खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुमित कुमार सिंह के दिशा निर्देशों में बालिकाओं को कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए विद्यालय बुलाकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।
संजीव कुमार ने मिशन नारी शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन हेतु जागरूकता के लिए विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 4 व 5 की बालिकाओं को बुला कर संवाद कर जागरूक किया ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चो को स्वास्थ्य पर चर्चा परिचर्चा कर संवाद किया गया तथा सम्बंधित जागरूकता प्रदान की गई , स्वास्थ्य के सही मायनों को समझाया गया । उपस्थित बालिकाओं को अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केवल रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति नही अपितु एक पूर्ण शारीरिक मानसिक और सामाजिक खुशहाली की स्थिति है ।
अपने देश मे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता शुरू से ही कम रही है आज भी यहां मानसिक स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा की जाती है और इसे काल्पनिक माना जाता है ।
जबकि सच्चाई यह है कि जिस प्रकार शारीरिक रोग हमारे लिए हानिकारक होते है उससे ज्यादा मानसिक रोग हानिकारक है , शारीरिक रोग केवल रोगी व्यक्ति को ही नुकसान पहुचाते है जबकि मानसिक रोग पूरे समाज को प्रभावित करते है । मानसिक रोग से अतः मानसिक रोगों के कारण अपराध बढ़ रहे है व इन्ही मानसिक रोगों के कारण एक सर्वे के अनुसार 15 से 29 वर्ष की आयु के लोगो की मृत्यु का कारण आत्महत्या है जो कि एक अपराध की श्रेणी में ही आता है ।
कोरोना के कारण विद्यालय बन्द है , बच्चे अकेले रह रहे है युवा भविष्य को लेकर चिंतित है ऐसे में मानसिक विकार उत्पन होते है बच्चे व युवा अवसाद , टेंशन में रहने लगते है जिसके चलते वो भटक जाते है । अतः हमें जरूरत कि स्वास्थ्य में शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य रहने की । अतः आप सभी सुबह योगा करें , दीक्षा , रीड एलांग , व व्हाट्स एप ग्रुप व विद्यालय में दिए जा रहे फेस 2 के अनुपालन में दिए जा रहे होम वर्क द्वारा पढ़ाई करें । समस्या होने पर विद्यालय आकर समस्या का निदान कर लें । आप चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर , पुलिस कंट्रोल रूम नंबर , महिला हेल्प लाइन नंबर को अवश्य याद रखे ।
आप अपनी शक्ति को पहिचाने व सही दिशा में देश की प्रगति के लिए प्रयोग करे , किसी भी अपराध की संभावना के चलते आप इन नम्बर्स में कॉल कर के सहायता ले सकते है ।
आज के जागरूकता कार्यक्रम में संजीव कुमार के साथ राखी , पवन , अंकुर , व बालिकाएं कंचन , कीर्ति , अंशी, निधि , प्रियंका , तान्या , रागिनी , इत्यादि बालिकाएं उपस्थित रही ।