दीवाली पर्व देश में धूमधाम से मनाया जाता है ,इस पर्व सुख और समृद्धि का प्रतीक है लेकिन सुख और समृद्धि गरीब परिवारों को कैसे मिले यह चिंताजनक विषय है. ऐसे में कोई दीवाली जैसे पर्व पर गरीबों का सहारा बने तो यह नेकी ही कही जाएगी. ऐसा ही एक नेक कार्य मैनपुरी जनपद के ब्लॉक जागीर के ग्राम सगामई में कंमांडो (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ओमपाल सिंह ने किया है. ड्यूटी से कुछ दिन के लिए घर पर छुट्टी बिताने आये ओमपाल सिंह आज अपने परिजनों के साथ गांव सगामई पहुंचे और गरीब परिवारों को मिठाई और फल वितरित किये. इस कार्य की सराहना जागीर क्षेत्र में देखने को मिली. और यहां कई परिवार उन्हें दुआएं देते मिले.