मैनपुरी : दीवानी स्थित सुलह समझौता केंद्र में सोमवार को दंपती के विवादों की सुनवाई की गई। पहले से सूचीबद्ध 14 मामलों में समझौता नहीं होने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की गई।
सुलह समझौता केंद्र में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की गाइड लाइन के तहत सोमवार को दंपती के बीच चल रहे विवाद के 14 मामले सुनवाई के लिए पेश किए गए। मध्यस्थ रीता नैयर ने सूचीबद्ध मामलों में पक्षकारों के बीच समझौता कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की। पांच मामलों में किसी पक्ष के नहीं आ पाने पर उनमें सुनवाई के लिए 25 दिसंबर की तारीख तय कर दी गई। नौ मामलों में दंपती के बीच समझौता नहीं होने पर उनमें समझौता का प्रयास कराने को एक और मौका देने के लिए अगली तारीख तय कर दी गई। मध्यस्थ ने बताया कि हर पत्रावली में समझौता कराने के लिए तीन महीने का समय तय है। तीन महीने में समझौता नहीं हो पाने पर पत्रावाली को वापस संबंधित न्यायालय में ही भेज दिया जाएगा।