मैनपुरी न्यूज़ : यूपी-112 में तैनात सिपाही को अचानक खून की उल्टी हुई, साथी अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में यूपी-112 पर तैनात सिपाही को अचानक खून की उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे घर में चीख-पुकार मच गई। अधिकारियों ने परिवार को ढांढस बंधाया।

यूपी-112 पर तैनात थे
आरक्षी अरविंद कुमार (53) मूल रूप से इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के नगला भोज गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मैनपुरी के किशनी थाना में यूपी-112 पर तैनात थे। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। दो दिन पूर्व उन्हें खून की उल्टी हुई तो साथी कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

परिजन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन को सूचना दी गई। इसके बाद उन्हें पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज, सैफई में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज की बात कहकर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए। वहां मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान अरविंद कुमार ने दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया
मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। बुधवार को परिजन शव लेकर तैनाती स्थल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। सिपाही की मौत की खबर सुनकर पुलिस बल में सोक की लहर दौड़ गई। अधिकारियों ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।