मैनपुरी : इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गेनाइज़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगन यादव और प्रसिद्ध लोकगायक कालू यादव शोरखा का ग्राम रठेरा में किया गया स्वागत।

लखनऊ से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा शुरू हो गयी है। यह यात्रा कल सैफई से मैनपुरी होते हुए जिले में यादवो की सर्वाधिक जनसँख्या वाले ग्राम रठेरा में IRO के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगन यादव और प्रसिद्ध लोकगायक कालू यादव शोरखा जी का गाँवो वालो ने स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक कालू यादव शोरखा जी ने स्वर्गी श्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी का गीत गाकर गाँवो वालो की आँखों एक बार फिर नम किया , और गंगन यादव जी ने भी अपने यादव समाज के युवाओ को भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए और अपने समाज के वीर पुरषो के बारे बताया और यादव एक नगीना है गाने से प्रसिद्धि पाने वाले भोले शास्त्री जी ने भी यादव समाज पर अपने शब्द रखे। इस अवसर रामराज सिंह यादव , सतेंद्र यादव , बृजमोहन यादव , अजीत यादव , राघवेंद्र यादव , धर्मेंद्र यादव , जुगिलकिशोर , ईशु यादव , शिवम यादव , मोनू यादव , पवन यादव , पुष्पेंद्र यादव , कुलदीप यादव , अनुज यादव , प्रदीप यादव , आदि लोग उपस्थित रहे।

क्या है यह यात्रा
इस यात्रा को इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले निकाला जा रहा है, हम किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, यह यात्रा सामाजिक मुद्दो को लेकर है।

प्रोडेक्शन चीफ द दस्तक 24 न्यूज – अर्पित यादव