मैनपुरी : उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग में राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाया गया , सर्वप्रथम विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शीलेश कुमार ने विश्वव्यख्यात गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के चित्र पर माल्यापण किया , सहायक अध्यापिका शिखा शर्मा ने बच्चों को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि आज हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस भी है और उन्ही के जन्म दिवस को हमारे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है । सहायक अध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । शिखा शर्मा ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को गणित के टी.एल .एम . प्रतियोगिता करवाई व उनकी गणित में महत्ता के बारे में विधिवत समझाया , गणित की शैक्षिक गतिविधि में अभिनय व बविता कक्षा 8 प्रथम , अवनीश कक्षा 7 द्वितीय व नगीना कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया के बाद श्रीनिवास रामानुजन जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए शीलेश कुमार प्रधानाध्यापक व महेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण का कार्यक्रम पूर्ण करते हुए विद्यालय के प्रांगण में फूलदार पौधे व अन्य पौधों को लगाया । इस अवसर पर शीलेश कुमार , शिखा शर्मा , महेंद्र प्रताप सिंह , रेवा देवी व चमेली देवी उपस्थित रहे ।