मैनपुरी : नाहिली के बच्चों ने न्यायपंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में किया नाहिली का नाम रोशन

न्यायपंचायत स्तर पर शासन के आदेशों के अनुपालन में न्यायपंचायत घिरोर के समस्त विद्यालयों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कंपोजिट विद्यालय ताहरपुर में किया गया जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर श्री मनीन्द्र कुमार जी ने सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया ।
प्रतियोगिताएं आरंभ करने से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत गान किया गया , उसके बाद खेलों का शुभारंभ हुआ , जिसमें खो खो , कबड्ड़ी , दौड़ , गोला फैंक , चक्का फैंक , ऊंची कूद , लम्बी कूद , दौड़ में 50 मीटर , 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर व 600 मीटर हुई ।। बालक बालिका संम्पन कराई गई
जिसमें नाहिली के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 मैडल जीते जिसमें से 22 प्रतियोगिता में नाहिली के बच्चे प्रथम रहे ।
नाहिली द्वितीय ने 8 मैडल हासिल किए जिसमें 6 प्रतियोगिताओं में नाहिली द्वितीय प्रथम स्थान पर रहा ।

कंपोजिट नाहिली ने न्याय पंचायत चैंपियन शिप अपने नाम की ।
कार्यक्रम आयोजन अवसर पर ,खण्ड शिक्षा अधिकारी , राजेश कुमार , दिलीप कुमार , देवेंद्र कुमार , मनोज कुमार, कमलेश कुमार , गीता यादव दीपक वर्मा , रुबीना इज़हार , सरिता सिंह , महेंद्र प्रताप सिंह , अंबरीश , पवन कुमार , निशंका जैन , संजीव कुमार मिश्रा ,इत्यादि अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को प्रतिभाग कराया ।

नाहिली विद्यालय द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रधानाध्यापिका श्रीमती रुबीना इज़हार ,प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता सिंह , सुश्री निशंका जैन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ब्लॉक स्तर , श्री पवन कुमार नाहिली टीम कोच व महेंद्र प्रताप सिंह टीम मैनेजर द्वारा सराहनीय प्रयास कर बच्चों की खेल में प्रतिभा निखारी ।