मैनपुरी: नाहिली में मोहल्ला क्लास में मोहल्ला पुस्तकालय व टी.एल.एम के साथ हो रहा संचालन

शासन की मंशा के अनुरूप जहां शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है वही प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की शिक्षिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन कुछ हट कर किया जा रहा है जिसमें मोहल्ला पुस्तकालय व टी.एल.एम. का प्रयोग किया जा रहा है । प्रधानाध्यापिका सरिता द्वारा बताया गया कि जहां मोहल्ला क्लास का संचालन किया जाता है वहां विद्यालय में उपलब्ध सरल भाषा व रोचक पुस्तको को डोरी पर लटका देते है बच्चे अपनी पसंद की पुस्तक लेकर बैठकर आराम से पढ़ते है , साथ ही शिक्षिका भावना यादव द्वारा बनाये गए टी.एल.एम. का प्रयोग कर अध्यापन को बच्चों हेतु रुचिपूर्ण बनाकर कक्षा का संचालन हो रहा है । शिक्षका दीपा रानी द्वारा कक्षा में उपस्थित बच्चों को चार्ट के माध्यम से पढ़ाने के सराहनीय प्रयास किये है रहे है । उपस्थित सभी बच्चों को गृहकार्य देना व अगले दिन उसको चैक करना दैनिक कक्षा में शामिल किया गया गया । कक्षा का संचालन 2 घण्टे किया जाता है तथा बच्चे अपनी स्वेच्छा से प्रतिदिन मोहल्ला पाठशाला में उपस्थित होते है । कोविड 19 के कारण विद्यालय में बच्चों को नही बुलाया जा रहा है ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए यह विशेष प्रयास किये जा रहे है । मोहल्ला क्लास का संचालन में सरिता , भावना यादव व दीपा रानी द्वारा यह अभिनव प्रयोग कर बच्चों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है ।