मैनपुरी : नगर भोगांव में बीते दिनों कोतवाली में बैठक के दौरान नगर के संभ्रांत लोगों से नगर में सुरक्षा की दृष्टि रखते हुए कैमरों की मांग की गई थी.।
जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने कैमरों के लिए धनराशि नगर पंचायत अध्यक्ष व कोतवाली परिसर में दिए थे ।
कुछ समय के लिए नगर के मुख्य चौराहों मुख्य मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से उन कमरों का उपयोग किया गया लेकिन उसके बाद उनकी ना तो निगरानी रखी गई और ना सुरक्षा की दृष्टि से उन कैमरों की सुरक्षा की गई जो वास्तविक रूप में नगर में सुरक्षा के आयाम को स्थापित कर रहे थे।।
नगर के युवा संजय सनातनी ने बताया कि नगर में कई वारदातें रात्र की समय हो जाती हैं जिसका जल्द से जल्द पता नहीं लगाया जा सकता है लेकिन जब तक कैमरों की निगरानी थी आसानी से ऐसी वारदातों का पता लगाया जा सकता था लेकिन इस समय चोर बदमाश लुटेरे बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे सकते हैं उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस सुरक्षा व्यवस्था को पुनः स्थापित किया जाए।
भाजपा नेता गौरव शाक्य ने बताया कि नगर भोगांव में चुंगी पर मेन गेट पर तीन कैमरे लगे हैं उनका डीवीआर एक जांच के दौरान प्रशासन द्वारा थाने ले जाया गया था जो कि अभी तक डीवीआर वापस नहीं किया गया।
रिपोर्ट :अर्पित शर्मा मैनपुरी