मैनपुरी: विगत 7-जुलाई-2020 को राजीव खान (उम्र क़रीब 30 वर्ष) की गुमशुदगी लिखी गई थी। पुलिस गंभीरता से राजीव खान की तलाश कर रही थी। इसी बीच विगत 20 सितम्बर को राजीव के परिजनों द्वारा गाँव बघौनी निवासी नामज़द दो लोगों (अनिल यादव और सुनील यादव) के द्वारा राजीव खान को मार कर ग़ायब कर देने के संबंध में तहरीर दी गई। इस अनुक्रम में गुमशुदगी को तरमीम कराया गया। ऐसा करते ही, एक नामज़द अभियुक्त अनिल यादव हाज़िर अदालत हो गया। इसको कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया था, आज उक्त डेड बॉडी के अवशेष (हड्डियाँ) व कपड़े अनिल यादव की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही, जिन लोगों ने डेड बॉडी को छिपाने में मदद की थी उनके बारे में भी लाभप्रद सूचना मिली है, जिस पर उन्हें भी हिरासत में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अभियुक्त से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक राजीव खान की भैंस विगत 7- जुलाई की शाम कहीं इधर-उधर चली गई थी। उसी रात 9-10 बजे के बीच वह अपनी भैंस को ढूँढते हुए जब अनिल यादव के ट्यूब वेल के पास पहुँचे तो वहाँ अनिल यादव और सुनील यादव पहले से ही मौजूद थे, और शराब पी रहे थे। इनको देखकर मृतक ने अपनी भैंस के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। इसी को लेकर गाली गलौज शुरू होने पर दोनों ने मिलकर राजीव खान को मार दिया था। फिर, अपने साथियों के साथ मिलकर डेड बॉडी को झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे आज बरामद कर लिया गया है।