सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से अब प्रत्येक माह जिले की रैंकिंग जारी की जाती है। अक्टूबर के आधार पर जारी की गई रैंकिंग में मैनपुरी को प्रदेश में छठा स्थान मिला है। ऐसे में मैनपुरी टॉप-10 जिलों में शामिल हो गया है। ये रैंकिंग राजस्व और विकास विभाग की संयुक्त प्रगति के अनुसार जारी की गई है।
राजस्व विभाग और विकास विभाग की 64 योजनाओं की वर्तमान में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। इन योजनाओं की प्रगति के आधार पर ही रैंकिंग तैयार की जाती है। अक्टूबर में इन योजनाओं की प्रगति के आधार पर शासन ने रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें मैनपुरी टॉप-10 जिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहा। प्रदेश में मैनपुरी को छठा स्थान मिला है। सितंबर में जारी रैंकिंग में मैनपुरी को 36 वां स्थान प्रदेश में मिला था।
इस रैंकिंग के बाद जिला प्रशासन ने सुधार के लिए भरसक प्रयास किए। इसी का नतीजा रहा कि इस बार रैंकिंग में सीधे 30 पायदान का सुधार हुआ। रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।
विकास की रैंकिंग में 11वें पायदान पर है मैनपुरी
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में ओवरऑल रैंकिंग के साथ ही विकास विभाग की अलग से भी रैंकिंग जारी की जाती है। विकास विभाग की रैकिंग पर अगर नजर डालें तो अक्तूबर के आधार पर जारी रैंकिंग में मैनपुरी प्रदेश के 75 जिलों में 11वें पायदान पर है। वहीं सितंबर के आधार पर जारी हुई रैंकिंग में ये स्थान 58वां था। ऐसे में इस बार रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है।
जिलाधिकारी ने दी बधाई
डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि ‘सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से मैनपुरी को सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में स्थान मिला है। आगे और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई।’