मैनपुरी:त्योहार को शांति प्रिय तरीके से मानना हम सब की है नैतिक जिम्मेदारी

बिछवा: आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है चुनाव के बाद सर गर्मी तेज है किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अपनी कमर को कसे हुए हैं। ईद उल अजरा व गंगा दशहरा के त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न कराई गई। जिसमें सभी धर्म गुरुओं के साथ क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
पीस कमेटी की बैठक में बोलते हुए थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने कहा कि चुनाव के बाद क्षेत्र में संबंधों में किसी भी प्रकार की खटास नहीं आनी चाहिए। लोकतंत्र के चुनाव में जैसा परिणाम आए वैसा दोनों दलों के लोगों को मनाना चाहिए। राजनीतिक का असर किसी भी त्यौहार पर नहीं होना चाहिए त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है इससे ही हमारे संस्कृति बनी रहती है। उन्होंने आने वाले इस गंगा दशहरा पर अभिभावक व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से यह अपील की है कि सभी अपने बच्चों पर ध्यान रखेंगे नदी व नहर में ऐसे स्थान पर न जाने दें जहां खतरा रहता है। साथी क्षेत्र में लगने वाले बाबा लालपुरी के मेले पर भी इस बार काली नदी पर नहाने के स्थान पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। साथी ईद उल अजरा पर उन्होंने खुले में कुर्बानी के साथ रोड पर या खरंजे पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाने के लिए भी अपील की। उपनिरीक्षक सुग्रीव सिंह वीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में राजू पांडे कल्लू पांडे विपिन पांडे अमित कुमार दुबे चंद्रशेखर अमित कुमार दुबे टीटू दुबे नरेंद्र सिंह राम रहीम मोहम्मद अनवर आलोक यादव मोहित सूरज सिंह कोतवाल सिंह यामीन खान अटल कुमार दफेदार सिंह के अलावा आदि लोग मौजूदरहे।

Report : Jitendra Singh