मैनपुरी : 88 वें दीक्षांत समारोह में मेजर अंगद सिंह महाविधालय रुस्तमपुर बरौली के 4 छात्र छात्रों को 4 स्वर्ण पदक तथा 2 रजत पदक से नवाजा गया।

13 अप्रैल 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविधालय आगरा के व्दारा छात्र – छात्रों को बीए, बीएससी तृतीय खंड परीक्षा 2022 में बेहतर अंक हासिल करने पर सम्मानिति किया गया 88 वें दीक्षांत समारोह में मेजर अंगद सिंह महाविधालय रुस्तमपुर बरौली मैनपुरी के 4 छात्र छात्रों को 4 स्वर्ण पदक तथा 2 रजत पदक से उत्तर प्रदेश की राजयपाल श्रीमती आनंदीबेन बेन पटेल , और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रजनी तिवारी , मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष भारतीय विश्वविधालय संघ एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर एमएस सालुंखे कुलपति डॉ . भीमराव अंबेडकर विश्वविधालय आगरा प्रोफेसर आंसू रानी तथा कुलसचिव डॉ . भीमराव अंबेडकर विश्वविधालय आगरा डॉ . विनोद कुमार सिंह द्वारा नवाजा गया । जिसमे मैनपुरी सिरसागंज रोड पर स्थित मेजर अंगद सिंह महाविधालय के छात्र – छात्रों को स्वर्ण तथा रजत पद से नवाजा गया । जिसमे मेजर अंगद सिंह महाविधालय के छात्र ऋषि यादव को बीए, बीएससी में गणित में सर्बाधिक अंक हासिल करने पर स्वर्ण पद से नवाजा गया और कोशिकी शाक्य को रसायन विज्ञानं में सर्बाधिक अंक हासिल करने पर स्वर्ण पद अपने नाम किया और वर्षा और सोनम को रजत से नवाजा गया।

द दस्तक 24

प्रोडेक्शन चीफ – अर्पित यादव