मैनपुरी: आदर्श पाठ योजना हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन होने पर हुआ सम्मान

निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना का परिणाम घोषित हुआ जिसमें प्राथमिक स्तर हमारा परिवेश विषय से प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता का चयन हुआ था जिसके उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय नाहिली व शिक्षिका रूबी गौतम फ़िरोज़ाबाद द्वारा विद्यालय आकर प्रधानाध्यापिका सरिता को सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह में रूबी गौतम ने प्रधानाध्यापिका सरिता को माला पहनायी , मिष्ठान खिला कर एक पौधा भेंट करते हुए हर्ष व्यक्त किया , रूबी गौतम पूर्व में इसी विद्यालय पर कार्यरत थी जो कि वर्तमान में फ़िरोज़ाबाद में कार्यरत है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार कंपोजिट विद्यालय ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हमारे विद्यालय की पाठ योजना का चयन राज्य स्तर पर हुआ । इस अवसर पर रुबीना इज़हार , रूबी गौतम , भावना यादव , दीपिका रानी , सावित्री शाक्य , सरिता पाल , गीता देवी , प्रीति , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन कुमार , राकेश कुमार , संजीव कुमार , अजीत कुमार इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।