मैनपुरी: विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर खेड़ा में श्री सुंदर वाटिका महादेव मंदिर पर श्री गणेश महोत्सव कमेटी आलीपुर खेड़ा की तरफ से वस्त्र वितरण कार्यक्रम रखा गया।जिसमें 125 गरीब असहाय,निर्धन,विधवाओं को वस्त्र वितरण किये गये वस्त्र पाकर जरूरतमन्दों के चहरे खिल गये।कार्यक्र्म के मुख्य अथिति कश्मीर सिंह राजपूत सहकारी समिति अध्यक्ष सुल्तानगंज रहे इस मौके पर उन्होंने कहाकि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और ऐसी सर्दी में जिन लोगों के पास सर्दी से बचने का कोई साधन नहीं है उन्हें कंबल,कपड़े,जॉकेट,स्वेटर,हुड,जर्सी आदि मिल जाये तो इससे बडा पुण्य का कार्य क्या हो सकता है उन्होंने आम जन से भी अपील की हैकि वह समाजसेवा के कार्यो में आगे आये ताकि मजदूर, असहाय व गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके।गरीबों,असहाय,जरूरतमन्दों की सेवा करने से बड़ा कोई पूण्य कार्य नहीं इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक शिवचरन सिंह राजपूत,बन्टी शर्मा,नीतू सिंह प्रधान,हाकिम सिंह राजपूत,धर्मेन्द्र सिंह राजपूत,शिवेंद्र सिंह उर्फ टीटू वर्मा अध्यापक,डॉक्टर रजिया,रंजीत स्वर्णकार,अजंट सिंह प्रधानाचार्य,अभिलाख सिंह राजपूत,सुधीर कुमार शाक्य,सर्वेश कश्यप,लालकुँवर,रनवीर शाक्य,तिलक सिंह,देवेंद्र सिंह राजपूत,चाँद मिंयाँ,हुकम सिंह,गणेश फौजी,हिना वारसी आदि मौजूद थे।