ज़िला एथेलेटिक्स एसोसिएशन मैनपुरी के तत्वाधान से जिला स्तरीय ऑपेन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैनपुरी में 19 व 20 नबम्बर को कराया गया जिसका शुभारंभ ज़िलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा किया गया था ।
इन खेल प्रतियोगिताओं में कंपोजिट विद्यालय नाहिली के छात्र छात्राओं ने शारीरिक शिक्षा शिक्षक पवन कुमार , सुश्री निशंका जैन के दिशा निर्देशों में प्रतिभाग किया ।
जिसमें खेलते हुए परिषदीय विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय नाहिली के छात्र छात्राओं ने ज़िला स्तर पर पुष्पेंद्र छात्र कक्षा 8 ने अंडर 16 बालक वर्ग में डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान , कीर्ति कक्षा 6 ने अंडर 16 में डिस्कस बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तथा भाला फैंक में द्वितीय स्थान , पल्लवी कक्षा 7 ने अंडर 14 में 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान , तथा लम्बी कूद में द्वितीय स्थान , राम लखनं कक्षा 8 ने अंडर 14 में गोला फैंक में द्वितीय स्थान तथा 60 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर परिषदीय स्कूल्स का नाम ज़िला स्तर पर रोशन किया है ।
समापन व सम्मान समारोह के मुख्य अथिति राज्यसभा के सांसद हरनाथ यादव रहे । जिन्होंने विजेताओं को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किये ।
विद्यालय की छात्रा पल्लवी को मैडल प्रदान किया व शब्बाशी दी ।
टीम को तैयार करने व प्रबंधन में विद्यालय के प्रधानध्यापक / प्रबंधक विद्यालय टीम महेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार के सहयोग के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया । इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार , ज़िला पी .टी. आई. राकेश कुमार ,ज़िला स्काउट मास्टर कृष्ण कुमार व अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।