आजादी से पहले का लग रहा औरंध गांव में मेला।
अंग्रेजों ने भी यहां खेले हैं खेल ।
1944 से लगातार गांव के लोग लगवा रहे मेला।
बिछवा : औरंध मै मां सती मेला प्रांगण में 78 वर्षों से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है 1944 में अंग्रेजों के समय गांव के लोगों ने इस मेले का शुभारंभ कराया था साथ ही इस मैले गांव के मुख्य खेल आयोजित होते हैं जिसमें कबड्डी दौड़ खो वॉलीबॉल भाला व गोला फेंक वह दंगल आदि मशहूर है। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया मेले के आयोजक सत्यपाल सिंह चौहान व सत्यांश प्रताप ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
मेले के उद्घाटन के दौरान बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मेले से आपसी सौहार्द बढ़ता है। साथ ही पहले के समय में गांव देहात के लोग शहर नहीं पहुंच पाते थे तो गांव में मेले का चलन अपने आप में मशहूर था और औरन्द गांव का मेला अपने आप में अनोखा है काफी दूरदराज से खिलाड़ी आते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। साथ ही इस तरह के मेले इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए जिससे गांव का विकास संभव है । भाजपा सरकार ने कार्यक्रमों के लिए विशेष आयोजनों पर छूट दी है । मेले से प्रचार-प्रसार भी होता है। मोदी सरकार ने 5 जी को लॉन्च कर दिया है जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । सेना में प्रचंड हेलीकॉप्टर शामिल किया गया है जो भारत का ही निर्मित है।
शिवाजी छत्रपति जहाज भी विश्व का सबसे बड़ा जहाज जो भारत में निर्मित है और भारत की सेना में शामिल किया गया है । पहले भारत में सुई से लेकर कारतूस तक बाहर से आते थे लेकिन भारत अब काफी मजबूत हो गया है। मेले में पहले दिन वॉलीबॉल की 14 टीमों ने भाग लिया । जिसमें विजेता चांदपुरा उपविजेता हैवरा की टीम विजई रही। साथ ही कबड्डी में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें औरन्ध की टीम विजई रही । कार्यक्रम में अरविंद तोमर, विश्वंभर तिवारी ,धर्मेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह चौहान, नमना ,सत्यांश, प्रताप ,सरवन सिंह, दिलीप चौहान, नगेंद्र सिंह, अखंड सिंह, प्रदीप सिंह, भवानी सिंह, हरगोविंद, सोनू ,विनय, विजय, विक्रम के अलावा कमेटी के लोग व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।