मैनपुरी : सरकारी स्कूल के बच्चे ने अपने अध्यापक की बना डाली तस्वीर

मैनपुरी : वास्तव में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बहुत बड़ा बदलाव देखने में आ रहा है,अब सरकारी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के भी बच्चे अपनी प्रतिभा से समाज को अचंभित कर सकने की क्षमता रखते है।ऐसा ही कक्षा 07 की बालिका दीप्ति जो गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरम सराय ब्लॉक बेवर मे अध्यनरत है,इस बालिका ने मोबाइल की डी पी पर लगी अपने शिक्षक की फोटो को देखकर होली की छुट्टियों में एक सुंदर स्केच बनाया,और आज जब होली के बाद स्कूल खुला तो बड़ी मासूमियत से शिक्षक को भेट किया पूरे स्टाफ ने शिक्षक के साथ उस बालिका का उत्साहवर्धन किया और कला के क्षेत्र में और नाम करे इसके उसे अवसर दिलाने का करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जूनियर शिक्षक नृपेंद्र शर्मा ने दीप्ति द्वारा बने हुए अपने छायाचित्र पर कहा कि देश और प्रदेश में वास्तविक रूप में सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । जो प्रतिभा ने अंग्रेजी माध्यम के बच्चे नहीं दे पा रहे हैं वह प्रतिभा सरकारी विद्यालयों के बच्चे दिखा रहे हैं हम सभी शिक्षकों का एक आपसे और नजरिया सिर्फ और सिर्फ उनको सही ढंग से उनका सर्वागीण विकास और उनको हर क्षेत्र में आगे पहुंचाने का कार्य करते रहना चाहिए।

रिपोर्ट : अर्पित शर्मा