मैनपुरी : गुडगांव से माल लाद कर बिहार जा रहे एक ट्रक को कुरावली क्षेत्र में खड़ा कर चालक सो गया। जब जागा तो पता चला कि 36 बॉक्स चोरी हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद ट्रक मालिक ने कुरावली थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हरियाणा गुड़गांव में न्यू सुभाष नगर निवासी दिनेश चंद्र मिश्रा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर हैं। बुधवार को थाना कुरावली पहुंच कर तहरीर दी। बताया कि 14 दिसंबर की रात कंपनी का ट्रक बिग बाजार गुडगांव से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना हुआ था। चालक सोनू निवासी मोहल्ला घनराजपुर कुरावली ने 15 दिसंबर को बिहार जाने के लिए आगरा का रूट लिया। पलवल पहुंचने के बाद चालक ने फाेन कर कहा कि वह मैनुपरी होकर जाऊंगा ताकि वह अपनी दवा ले सके। मना करने पर कहा कि वह देसी दवा लेता है।
इसलिए कुरावली स्थित घर ही जाना होगा। मंजूरी मिलने के बाद 15 दिसंबर की रात को चालक ट्रक को जीटी रोड पर खड़ा कर चला गया और सो गया। अगले दिन 16 दिसंबर की सुबह फोन कर बताया कि गाड़ी से सारा माल चोरी हो गया है। उसने पुलिस को भी सूचना दे दी है। वीडियो देखने पर पता चला की सारा माल चोरी नहीं हुआ है। इसके बाद वह कंपनी मालिक पारुल वर्मा निवासी भीम नगर गुडगांव के साथ मौके पर पहुंचा। पता चला कि ट्रक से 36 बॉक्स चोरी हुए हैं। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।